न्यूज नालंदा – कलश शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने लिया हिस्सा …
सूरज की रिपोर्ट – 7079013889
कोरोना वायरस से ग्रामीणों को बचाव चैत अष्टमी के पूर्व बिहारशरीफ प्रखंड के पचौड़ी गांव में 24 घंटे का अखंड कीर्तन को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी | जिसमें गांव की 251 महिलाएं और युवतियों ने हिस्सा लिया । बाजे गाजे के साथ कलश शोभा यात्रा पचौड़ी गांव के देवी स्थान से निकलकर बिभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए मघड़ा शीतला मंदिर स्थित प्रसिद्ध तालाब पंहुचा। जहां जलभरी के बाद पुनः गांव पहुँचा । इसके बाद पवित्र जल से 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू किया गया। जिसके बाद पूरा गांव हरे राम हरे कृष्णा के जयकारे से भक्तिमय हो गया ।
इस मौके पर नालन्दा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने शामिल होकर ग्रामीणों का आभार जताया और कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव में एकता आती है और पिछले दिनों से जो कोरोना वायरस से लोग आशंकित है वे सुरक्षित रह सके । इस मौके पर आयोजक सुनील मालाकार सरपंच दीपेश प्रभार, छोटे महतो, राजकुमार महतो उर्फ़ महंत जी, किशुन महतो, देवनाथ महतो, भूटर महतो, परमेश्वर महतो, मीतु कुमार, भीम कुमार मौजूद थे ।