• Fri. May 23rd, 2025

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – यूपी के मजदूर की हो गई दर्दनाक मौत, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Mar 28, 2025

राज – 9334160742

अस्थावां थाना अंतर्गत मालती गांव के पास ट्रैक्टर से कुचलकर यूपी के मजदूर की मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के संभल जिला निवासी मो. जमील के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद थे। घटना के बाद चालक, ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि मजदूर मालती गांव के पास स्थित ईंट भट्‌ठा पर मजदूरी का काम करता था। बाजार से वह रसोई गैस लेकर लौट रहा था। उसी दौरान बेलगाम ट्रैक्टर उसे कुचल दिया। जिससे मजदूर की मौके पर मौत हो गई। थानाध्यक्ष लाल मुनि दुबे ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

About The Author