राज – 9334160742
छबिलापुर थाना पुलिस ने हथियार के साथ वीडियो वायरल करने करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित धन्नू बिगहा निवासी मंटू कुमार है। आरोपित के बेड के नीचे से कट्टा बरामद हुआ।
राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को कट्टा लहराने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में पांच युवक था। गिरफ्तार से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान रटना खरजमा निवासी राजेश कुमार, धन्नू बिगहा निवासी श्याम बिहारी, सुबोध कुमार और गया जिला निवासी सुबोध कुमार के रूप में की गई है। फरार की तलाश में पुलिस जुटी है।
दहशत फैलाने की मंशा से बदमाशों ने कट्टा संग वीडियो वायरल किया था। कार्रवाई में छबिलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद, दारोगा रमाशंकर दास समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।

