राज – 9334160742
गिरियक थाना क्षेत्र के कोयरी बिगहा मोड़ के पास शनिवार को डीजल-पेट्रोल लोड चार चेम्बर वाली टैंक लॉरी पलट गई। जिससे लॉरी में भयंकर आग लग गई। लॉरी में 9 हजार लीटर डीजल और 3 हजार लीटर पेट्रोल लोड था। मारुति को बचाने में हादसा हुआ। आग लगने के पहले पेट्रोल-डीजल सड़क पर बह गया था। नहीं तो लॉरी ब्लास्ट कर सकती थी। जिससे ज्यादा नुकसान होता। अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। घटना शाम चार बजे हुई। सूचना पाकर एसडीएम कुमार ओमकेश्वर, राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह, राजगीर अग्निशमन डीएसपी नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंच चुके थे।
टैंक लॉरी सह फ्यूल सेंटर का मालिक नागेन्द्र कुमार ने बताया कि भारत पेट्रोलियम का 3 हजार लीटर पेट्रोल और 9 हजार लीटर डीजल लॉरी में लोड था। कार को बचाने में लॉरी पलटी। घटना में अनुमानित नुकसान तीस लाख का हुआ। लॉरी पटना से कतरीसराय जा रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया।

