• November 19, 2025 10:32 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महज 10 रुपए के लिए बुजुर्ग के साथ दिल दहला देने वाली घटना ..

ByReporter Pranay Raj

Nov 19, 2025

राहुल रंजन – 9334160742 

चेरो ओपी क्षेत्र के नेमचनबाग गांव में 10 रुपए किलो भिंडी नहीं देने पर बदमाशों ने 19 मई को बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा था। इलाज के दौरान सोमवार की रात अधेड़ की मौत हो गई। मृतक 60 वर्षीय चनिरक मांझी हैं। मारपीट के बाद परिजनों ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। मौत के बाद दर्ज केस में हत्या की सुसंगत धारा लागू कर दी गई है।

परिवार ने बताया कि घटना की सुबह बुजुर्ग भिंडी बेच रहे थे। आरोपित अनिल केवट व उसका सहयोग आकर भिंडी का भाव पूछा। 20 रुपए प्रति किलो बताने पर आरोपितों ने 10 रुपए किलो देने की बात कही। मूल्य कम नहीं करने पर आरोपितों ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा था। जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ओपी प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों ने केस कराया था। बुजुर्ग को मारपीट करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया था। मौत के बाद दर्ज केस में हत्या की धारा लागू कर दी गई है।