राज – 9334160742
बिहार थाना क्षेत्र के निचली किला गढ़पर मोहल्ला में सरकारी कर्मी बहू की गला दबाकर हत्या किए जाने की घटना बुधवार की रात हुई। 15 दिन पहले महिला ने प्रेम-विवाह किया था। 16वें दिन मायके के परिजनों को हत्या की खबर मिली। परिवार दहेज हत्या का आरोप लगा रहा है।
मृतका कतरीसराय के बजराचक निवासी प्रवीण कुमार की 30 वर्षीया पत्नी प्रेमलता सिन्हा थीं। महिला की हाल में एसएससी से नौकरी लगी थी। जिसके बाद वह प्रेमी से शादी रचाई थी।
नवादा जिला के वारिसलीगंज के पैंगरी गांव निवासी पिता उमेश प्रसाद ने बताया कि पुत्री का प्रवीण से पांच सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। नौकरी लगने के बाद पुत्री ने प्रवीण से प्रेम-विवाह किया। बेटी की तैनाती पटना में थी। वह ट्रेन से ड्यूटी करने जाती थीं। शादी के दूसरे दिन से पति व अन्य परिवार दहेज की मांग करने लगा था। मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। मौत के पहले बेटी कॉल कर बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है।
बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक व कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि महिला को इलाज के लिए विम्स ले जाया गया था। जहां मौत की पुष्टि होने के बाद आरोपित शव को कतरीसराय लेकर चला गया। सूचना के बाद पुलिस शव बरामद की। पित ने सात को आरोपित कर केस कराया है। अग्रेतर कार्रवाई तेज कर दी गई है।

