• November 20, 2025 5:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कुरकुरे में छिपाकर लाई गई लाखों की शराब खेप जब्त…

ByReporter Pranay Raj

Mar 9, 2025

राज – 9334160742 

दीपनगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात गश्ती के दौरान एनएच 20 पर किचनिया पुल के पास एक लावारिस पिकअप से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया। शराब खेप को कुरकुरे और चिप्स के चौदह कार्टनों के नीचे छिपाया गया था। वाहन से 791.250 लीटर विभिन्न बांडों की शराब बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है। पिकपक नम्बर के आधार पर पुलिस धंधेबाजों की पहचान के प्रयास में जुट गई है।
थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि गश्ती पुलिस को किचनिया पुल के पास लावारिस हालत में एक पिकअप मिली। पिकअप पर 14 कार्टन स्नेक्स लोड था। स्नेक्स का कार्टन हटाने पर उसके नीचे से शराब की सैकड़ों कार्टन मिली। कुल 791.250 लीटर शराब जब्त की गई।
वाहन नम्बर के आधार पर पुलिस धंधेबाजों की पहचान के प्रयास में जुट गई है। कार्रवाई में दारोगा रवि राज सिंह, जितेंद्र कुमार शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे।