न्यूज नालंदा – मजदूर की लाश सड़क पर रख किया हंगामा, जाने मामला…
सूरज – 7903735887
रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव के पास मंगलवार को ग्रामीणों ने मजदूर के शव को सड़क पर रख जाम कर दिया। मुआवजा व पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे थे। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए ले गई। तब करीब घंटे भर बाद सरमेरा-बिहटा मार्ग से जाम हटा।
ग्रामीणों ने बताया की युवक की मौत हरियाणा में ही हो गई थी। जब शव को गांव पर लाया गया तो परिजन पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर शव को मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि मजदूर की हत्या की गई है। सच्चाई की जानकारी के लिए वे लोग पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं। मजदूर पिछले दस सालों से हरियाणा में रहकर मजदूरी का काम करता था। मृतक की बहन का आरोप है की ठेकेदार के ऊपर मजदूर का छह लाख रुपया बकाया था। उसी राशि को लेकर मजदूर श्याम पासवान रोहतक गया था। जिसके बाद उसका शव सोसंदी गांव पहुंचा। थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।