• November 20, 2025 5:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – सड़क किनारे खड़ी कार धू-धू कर जली, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Aug 9, 2025

राज – 9334160742 

नूरसराय थाना अंतर्गत् प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क किनारे खड़ी कार में एकाएक आग लग गई। कुछ ही मिनट में कार धू-धू कर जल गई। आग की लपटें भयावह थीं। इस कारण ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास नहीं कर सके। घटना की सूचना पाकर अग्निशमन दस्ते की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाई। हालांकि, तब तक कार खाक हो चुकी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक किसी प्रखंड कार्यालय के पास गाड़ी पार्क कर चला गया था। गनीमत रही कि कार में कोई सवार नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। वाहन मालिक की पहचान कर उनसे पूछताछ की जाएगी। कार में चाबी लगी थी। अंदेशा है कि शॉर्ट सर्किट से घटना हुई।