• November 20, 2025 5:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सिपाही भर्ती परीक्षा: ब्लूटूथ डिवाइस संग एक अभ्यर्थी गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Aug 25, 2024

राज – 9334160742 

शहर के के 25 केन्द्रों पर रविवार को केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। पीसीपी इंटर कॉलेज के पास परीक्षा में इंट्री करते वक्त ब्लूटूथ डिवायस के साथ एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि परीक्षा में इंट्री करते वक्त पीसीपी कॉलेज से नवादा जिले के एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ डिवायस के साथ पकड़ा गया है। डीईओ राजकुमार ने बताया कि 13 हजार 737 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि, चार हजार 653 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।