November 15, 2024

न्यूज नालंदा – दीवार के तहखाना से मिला कारतूस का जखीरा, जानें कार्रवाई…

0

राज – 7903735887 

नालंदा पुलिस बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला में छापेमारी कर बड़ी कारतूस की खेप व दो पिस्टल बरामद की। तस्कर घर की दीवार में तहखाना बनाकर हथियार-कारतूस छिपाए था। कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को पकड़ा गया। मौके से कुल 2203 कारतूस, दो मुंगेर मेड पिस्टल, तीन मैगजीन बरामद हुआ। गिरफ्तार बदमाशों में गढ़पर निवासी अशोक गिरि  का पुत्र धीरज गिरि और उसका सहयोगी पावापुरी ओपी क्षेत्र के घोसरावां गांव निवासी रामनंदन सिंह का पुत्र राकेश शामिल है।

पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि बिक्री की मंशा से वह कारतूस-हथियार लाए थे। हालांकि, इसकी जांच के लिए एसपी ने एसआईटी का गठन कर दिया है। तस्करों पर गिरियक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी टीम में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

निशानदेही पर खेप बरामद

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पावापुरी ओपी प्रभारी को गुप्त सूचना मिली बदमाश हथियार ला रहा है। जिसके बाद राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पावापुरी में शुभशरण मंदिर के समीप टीम वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को देख एक बाइक सवार भागने लगा। जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके उसके पास से हथियार मिला। जिसके बाद गढ़पर निवासी धीरज गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ के आधार पर उसके घर से कारतूस खेप व दो पिस्टल बरामद हुआ। हथियार-कारतूस दीवार में बने तहखाना में छिपाकर रखा गया था।

5 हजार कारतूस पूर्व में हुई थी बरामद

2008 में तत्कालीन एसपी विनीत विनायक के नेतृत्व में कार्रवाई कर दीपनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने वाहन से 5 हजार कारतूस बरामद किया था। कार्रवाई के दौरान कुख्यात तस्कर एस कुमार का गुर्गा रामकुमार उर्फ लल्लू पकड़ा गया था। मुख्य तस्कर को पुलिसकानपुर से गिरफ्तार की थी। नालंदा में कारतूस बरामदगी की यह सबसे बड़ी खेप थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed