• November 20, 2025 6:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महिला की मौत के बाद सड़क पर आगजनी, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 27, 2021

राज – 7903735887 

चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर मोड़ के पास रविवार को ट्रक के चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीण आपदा के तहत मुआवजा व चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए शव को सड़क पर रख, आगजनी करते हुए हंगामा करने लगे। मृतका जैतपुर गांव निवासी 66 वर्षीया माहीपति देवी हैं। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकाीर मौके पर आ गए। अधिाकरियों ने गृह प्रखंड से प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे, ग्रामीणों को शांत कराया। तब करीब पांच घंटे बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका।

महिला घर से टहलने निकली थी। उसी दौरान महेशपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उनकी जान गई। घटना के बाद चालक, ट्रक समेत फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया। आक्रोशितों ने शव को माधोपुर मोड़ पर रख, आगजनी कर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। करीब पांच घंटे बाद प्रावधान के तहत मुआवजा व कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए। तब मार्ग से जाम हटा। थानाध्यक्ष ने बताया कि आश्रित को प्रावधान के तहत उनके गृह प्रखंड से मुआवजा मिलेगा।