• November 20, 2025 6:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जीवन रक्षक चला रही डोर टू डोर वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम…

ByReporter Pranay Raj

Jun 25, 2021

सूरज – 7903735887 

कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ ग्रामीणों में भ्रम है। जीवन रक्षक की टीम डोर टू डोर वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। नूरसराय प्रखंड के जलालपुर गांव में रविदास समाज के लोग वैक्सीन लेने से डर रहे थे। ग्रामीणों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों की गलतफहमियों को दूर किया। इस अभियान में टीम के कुणाल दीप, विकास कुमार मेघल और प्रोजेक्ट हेड नितेंद्र विक्रम कौशिक लगे हैं।
टीम ने बताया कि डोर टू डोर जाकर हर एक व्यक्ति से बातकर उन्हें वैक्सीन के संबंध में विस्तार से बताया जा रहा है। इस अभियान में टीम के रजनीश प्रियदर्शी, राजीव कुमार, गणेश कुमार, पवन कुमार, सुशांत राज समेत अन्य सदस्य लगे हैं।