• November 19, 2025 10:56 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बदमाशों ने युवक के सीने में घोंप दिया खंजर, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 24, 2021

आशीष – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर जिप मार्केट के पास गुरुवार की शाम बदमाशों ने एजेंटी विवाद में युवक के सीने में खंजर घोंप दिया। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। युवक के सीने से खून की धार निकलने लगी। किसी तरह स्थानीय लोग जख्मी अड्‌डापर निवासी रामफल राम के पुत्र गुड्‌डू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्प्ताल लाएं।

पीड़ित ने बताया कि वह ऑटो का एजेंटी करता है। एजेंटी विवाद में बदमाशों ने उसके पेट में चाकू घोंप दी। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।