• November 20, 2025 6:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में दो की मौत, 2 नदी में लापता…

ByReporter Pranay Raj

Jun 24, 2021

सूरज – 7903735887 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में गुरुवार को दो की मौत और दो लोग नदी में डूबकर लापता हो गए। थरथरी थाना क्षेत्र के लक्खाचक गांव निवासी शंभू पांडेय के इकलौते 18 वर्षीय पुत्र भोला पांडेय गुरुवार को पटना जिला के फतुहा गंगा घाट पर डूब गया। एनडीआरएफ की टीम युवक की खोजबीन में जुटी है। मां के श्राद्ध कर्म के बाद युवक परिवार समेत गंगा स्नान के लिए गया था। उसी दौरान हादसा हुआ। इसी तरह करायपरसुराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी श्याम बाबू पासवान के 25 वर्षीय दामाद बंटी पासवान कररुआ नदी में स्नान के दौरान गुरुवार को तेज धार में बह गए। घटना के बाद ग्रामीण युवक की खोजबीन में जुटे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश कर रहे हैं।
इधर हरनौत थाना क्षेत्र के किचनी गांव के पास एनएच 30 ए पर गुरुवार को अज्ञात वाहन से कुचलकर विवाहिता की मौत हो गई। मृतका सुबे बिंद की 19 वर्षीया विवाहिता पुत्री बेबी कुमारी है। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। वहीं, नूरसराय थाना क्षेत्र के महादी बिगहा गांव में गुरुवार को करंट से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक देवेंद्र राम के 50 वर्षीय पुत्र विरेंद्र प्रसाद हैं। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। परिवार ने बताया कि रास्ते में पूर्व से गिरे बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आकर घटना हुई।