• November 20, 2025 6:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 30 लोगों ने किया महादान , सांसद ने बढ़ाया हौसला ….

ByReporter Pranay Raj

Jun 21, 2021

सूरज – 7903735887 

नालंदा खंडहर के पास कपटिया मोड़ पर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रग्बी फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्वेता शाही की पहल पर एंजल योगा व रग्बी एसोसिएशन ने इसका आयोजन किया था। इसमें 30 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने किया।

सांसद ने कहा कि खिलाड़ियों ने रक्तदान कर समाज को अच्छा संदेश दिया है। इनमें से कई लोगों ने पहली बार रक्तदान किया है। उन्होंने लोगों से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि इससे कई लोगों की जान बच सकती है। मौके पर जय सिंह, सुजीत कुमार शाही, सुधांशु कुमार शाही, मृत्युंजय, सत्यम, शिवम, डॉ. पन्यालिंकारा, शशिकांत कुमार टोनी, सुधीर कुमार, संजय कुमार, हरिओम, परवीण आदि मौजूद थे।