• November 20, 2025 7:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भारतीय जन उत्थान परिषद ने सदर अस्पताल को दिए कुर्लऑन का 60 गद्दा…

ByReporter Pranay Raj

Jun 17, 2021

राज – 7903735887 

भारतीय जन उत्थन परिषद कोरोना काल में मरीजों की सुविधा बढ़ाने में जुटा है। संस्थान ने सदर अस्पताल को कुर्लऑन कंपनी का 60 गद्दा (मैट्रेस) उपलब्ध कराया। इसके अलावा दस लीटर क्षमता का दो ऑटोमेटिक हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन अस्पताल परिसर में लगाया गया। साथ सैकड़ों पीस हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क व अन्य सामान उपलब्ध कराया। इस मौके पर असप्ताल उपाधीक्षक डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि संस्थान के सहयोग से मरीजों की सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी। बेडों की क्षमता भी बढ़ेगी।
संस्थान के महासचिव अभिषेक भारतीय ने बताया कि वह कई कंपनी और डोनर एजेंसी से संपर्क कर स्वास्थ्य सुविधाओं और फ्रंट लाइन वर्करों की सुरक्षा के लिए संसाधन उपलब्ध कराने में वह जुटे हैं। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक हेमंत कुमार, अकाउंटेंट सुरजीत कुमार, रीता कुमारी, संस्थान के रौशन कुमार, किशन मिंज, नीरज कुमार, सुशील कुमार, तरुण कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।