• November 20, 2025 5:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -सिद्धार्थ कांसेप्ट स्कूल का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन….

ByReporter Pranay Raj

Feb 13, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )

नूरसराय प्रखंड के नदियौना पंचायत के दहपर गाँव में सिद्धार्थ कांसेप्ट स्कूल की शुरुआत की गई । स्कूल का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि आस-पास के इलाके में इस तरह के विद्यालय नहीं रहने का कारण यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए शहर की ओर जाना पड़ता था । जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन ने यह प्रयास किया है । इससे आस पास के बच्चों में शिक्षा का अलख जलेगा। जो कि बहुत अच्छा काम है ।

इस मौके पर विद्यालय की निदेशिका शारदा कुमारी ने बताया कि हमारे यहाँ नवोदय,नेतरहाट, सिमुलतल्ला, सैनिक स्कूल समेत अन्य तरह का प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा की तैयारी कुशल अनुभव शिक्षकों के मार्गदर्शन में कराया जाएगा । इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ शिक्षा प्रदान करना नहीं बल्कि बच्चों को उस मुकाम तक पहुंचाना है | जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारे यहां ट्रांसपोर्ट फेसिलिटी स्मार्ट क्लास, हाईटेक कंप्यूटर लैब,समेत अन्य तरह के सुविधाओं के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी । उन्होंने बताया कि 15 फरवरी तक नामांकन कराने पर विद्यालय द्वारा बैग और स्कूल ड्रेस मुफ्त दिया जाएगा ।

इस मौके पर विधान परिषद रीना यादव ,जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिनयन कुमार ,रणधीर कुमार, छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष, धनजंय कुमार, संजीव कुमार,रणधीर कुमार संजीव कुमार ,शिवधर प्रसाद, संतोष कुमार ,संजय सिंह के अलावे कई लोग मौजूद थे |