• November 20, 2025 7:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हथियार से लैस मोबाइल झपट्‌टामार की भीड़ ने कर दी खातिरदारी…

ByReporter Pranay Raj

Jun 11, 2021

सूरज – 7903735587 

नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी मोड़ के पास गुरुवार की शाम मोबाइल झपटकर भाग रहे एक बदमाश को भीड़ ने खदेड़कर पकड़ लिया। लोगों ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के बाद झपट्‌टामार को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके पास से लोडेड पिस्टल मिला। बदमाश का चार सहयोगी फरार होने में सफल रहा। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि दो बाइक पर सवार 5 बदमाश मोबाइल झपट भाग रहे थे। भीड़ के खदेड़ने पर एक बाइक पर सवार दो बदमाश गिर गया। एक बदमाश को किसी तरह ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जबकि, दूसरा बाइक छोड़ भाग निकला। पकड़े गए बदमाश की भीड़ ने लात-घूंसों से जमकर खातिरदारी कर दी।

थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश दाउदपुर गांव निवासी श्रवण पासवान का पुत्र राजू पासवान है। मौके से एक बाइक जब्त हुई। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।