• November 20, 2025 7:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 38 बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर का तबादला, जानें किन्हें मिली कमान…

ByReporter Pranay Raj

Jun 8, 2021

राज – 7903735887 

38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहारशरीफ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय झा का स्थानांतरण 2 बटालियन एनसीसी आगरा उत्तर प्रदेश हो गया। यह मूलता बिहार के दरभंगा के रहने वाले थे। अब पंजाब निवासी16 इन्फेंट्री डीव यूनिट के कर्नल राजीव बंसल को 38 बिहार एनसीसी बिहारशरीफ का नया कमांडिंग ऑफिसर बनाया गया है।मंगलवार को बटालियन एनसीसी प्रांगण में फेयरवेल पार्टी आयोजित कर कर्नल झा को विदाई दी गई। इसके साथ ही कर्नल बंसल ने पदभार ग्रहण किया।

कर्नल झा ने अपने संबोधन में कहा कि नालंदा का कार्यकाल उन्हें सदा याद रहेगा। यहां काफी कुछ करने और सीखने कभी मौका मिला। इसी तरह नए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बंसल ने कहा एनसीसी, कैडेटों के अलावा आम छात्रों में भी देशभक्ति के जज्बा पैदा करना, आत्मबल का विकास करना एवं आत्मनिर्भर बनाना , निस्वार्थ सेवा भाव, धर्मनिरपेक्षता की भावना पैदा करना सीखता है।

इस अवसर पर शशिकांत कुमार टोनी, सूबेदार मेजर बाबूलाल महली, सूबेदार उमेश कुमार सूबेदार रेशम लाल थापा सूबेदार धर्मेंद्र भारद्वाज सूबेदार शाहनवाज खान बटालियन हवलदार मेजर रमेश आले, हवलदार अनिल थापा हवलदार सुशील कुमार लिपिक विजय शंकर ,सचिन कुमार, सतीश कुमार रवि रंजन सिंह टुनटुन कुमार पूर्व कैडेट बलवीर कुमार गोपाल सिंह आदि कैडेट और स्टाफ उपस्थित थे।