• November 20, 2025 7:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एसबीआई के रिटायर्ड मैनेजर की हत्या, जानें वारदात..

ByReporter Pranay Raj

Jun 5, 2021

आशीष – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर-प्रोफेसर कॉलनी निवासी भारतीय स्टेट बैंक के रिटायर्ड मैनेजर 60 वर्षीय शैलेंद्र कुमार की अपराधियों ने पटना जिला के फतुहा थाना इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी। रिटायर्ड कर्मी शनिवार को पटना के भागवत नगर जा रहे थे। उसी दौरान भिखुआ मोड़ के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार को ओवरेटेक कर घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने चालक को भी गोली मार दी। चालक पीएमसीएच में इलाजरत बताया जा रहा है।

देर शाम पटना में पोस्टमार्टम के बाद शव प्रोफेसर कॉलनी स्थित वैष्णो निवास लाया गया। शव आते ही परिवार की चीत्कार मोहल्ले में गूंजने लगी। पत्नी सरिता देवी शव को देख दहाड़े मार रही थीं। पड़ोसी, पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने में जुटे रहे। दिव्यांग बड़ा पुत्र पियूष पिता का शव देख अवाक था। छोटा पुत्र मनीष, असम में एसबीआई का कर्मी है। इसके अलावा परिवार में एक बेटी है। सभी बच्चे शादीशुदा हैं। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिवार किसी से रंजिश से इंकार कर रहा है। शैलेंद्र पटना के भागत नगर बैंक शाखा से इसी वर्ष फरवरी में रिटायर्ड हुए थे। घटना के कारणों पर सस्पेंस है। दबी जुबान में पारिवारिक रंजिश में हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है।