• November 20, 2025 7:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हंगामा के कारण बहाली रद्द, जानें कब कहां होगी स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली..

ByReporter Pranay Raj

Jun 4, 2021

राज – 7903735887 

नर्स समेत विभिन्न पदों के लिए तीन जून से चल रहे वाल्क इन इंटरव्यू को हंगामा के कारण दूसरे दिन भी रद्द कर दिया गया है। 10 जून तक बहाली चलनी थी। भीड़ को देखते हुए अब अल्फाबेटिकल लोगों को बुलाया जाएगा। कोरोना संकट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, तीन जून के पहले वाले इंटरव्यू मान्य रहेंगे। सीएस डॉ. सुनील कुमार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए शेड्यूल बनाया जा रहा है। इसे जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा।

जान ले बहाली की तिथि

नर्स जीएनएम  ( 40 पद ) – 8 जून को ए से एफ,  9 जून जी से एल तक ,10 जून एम से आर तक ,11 जून एस से जेड तक।

नर्स एएनएम  80 पद – 15  को जून ए से एफ ,16 जून जी से एल तक ,17 जून एम से आर तक ,18 जून एस से जेड तक।

वार्ड अटेंडेड, मल्टी परपस हेल्फर  – 30 पद  22 को जून ए से एफ, 23 जून जी से एल तक, 25 जून जून एम से आर तक, 26 जून एस से जेड तक।

डाटा इंट्री ऑपरेटर – 25 पद 29 जून ए से एफ ,30 जून जी से एल तक ,1 जुलाई एम से आर तक , 2 जुलाई एस से जेड तक।

डाटा इंट्री ऑपरेटर – 25 पद 29 जून ए से एफ ,30 जून जी से एल तक ,1 जुलाई एम से आर तक , 2 जुलाई एस से जेड तक।

बहाली का स्थान: डीआरसीसी भवन दीपनगर |