• November 20, 2025 7:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ससुराल में मारपीट के बाद अधेड़ ने दे दी जान…

ByReporter Pranay Raj

Jun 4, 2021

आशीष – 7903735887 

चंडी थाना इलाके के गौरी बिगहा गांव में शुक्रवार को अधेड़ ने जहर खाकर इहलीला समाप्त कर ली। मृतक चंदन बिंद है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया। मृतक के भाई विकास कुमार ने बताया कि एक माह पहले उनकी भाभी निशा देवी ने खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद उनके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया गया।

मायके का परिवार दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर चले गए। गुरुवार को भाई बख्तियारपुर के तरैया गांव स्थित ससुराल अपने बच्चों को लेने गए थे। जहां ससुराल वालों ने उनसे पचास हजार रुपया छीनकर उनकी पिटाई की। बच्चों को भी नहीं दिया। पिटाई से आहत हो भाई ने लौटकर खुदकुशी कर ली। मृतक के भाई ने खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए थाने में केस का आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपों की जांच के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।