• November 20, 2025 7:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मधुबनी पेंटिंग से छात्रों ने बदल दिया पंचायत ऑफिस का लुक, देखते ही मुंह से निकलेगा वाह ….

ByReporter Pranay Raj

May 29, 2021

राज – 7903735887 

कोरोना काल में पटना आर्ट कॉलेज के छात्र – छात्राओं द्वारा सिलाव नगर पंचायत कार्यालय को नए लुक दिया जा रहा है । पंचायत के कार्यालय के हर दीवार पर मधुबनी पेंटिंग बनाई जा है । जिससे यहां आने वाले लोगों को मधुबनी पेंटिंग का नजारा देखने को मिलेगा।  छात्रों ने बताया की नालन्दा महात्मा बुद्ध की धरती रही है इस कारण है कि हमलोग यहाँ के दीवारों पर भगवान बुद्ध के विभिन्न मुद्राओं की पेंटिंग बना रहे है । जिससे यहां आने वाले लोगों को कई तरह का संदेश भी मिलेगा । पंचायत कार्यालय के दीवार पर बनाया जा रहा है यह पेंटिंग काफी आकर्षक है । उन्होनें बताया कि कोरोना काल में बेकार बैठने से अच्छा है कि आप अपना समय अच्छे कार्यों में दें | यही कारण  है कि वे लोग सरकारी भवनों को नया लुक देने में जुटे हैं |