• November 20, 2025 7:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आंगनबाड़ी सहायिका पुत्र की गोली मार हत्या, जनप्रतिनिधि का सगा है कातिल…

ByReporter Pranay Raj

May 29, 2021

आशीष – 7903735887 

बिंद थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव में 16 मई को मुखिया के देवर ने आंगनबाड़ी सहायिका के पुत्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। जख्मी ललित राम की मौत शुक्रवार की रात पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मौत की सूचना के बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी। गुस्साए ग्रामीण व परिजनों ने आरोपी के घर पर रोड़ेबाजी कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया। एहतियातन पुलिस गांव में मौजूद है। घटना के दिन ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गौतम शर्मा को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया था।

युवक के मौत की खबर मिलते ही परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी। साथ ही लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशितों ने आरोपी के घर रोड़ेबाजी कर दी। सूचना पाकर आई पुलिस ने हंगामा शांत कराया। एहतियातन पुलिस मौके पर मौजूद है। मृतक की पत्नी पूजा देवी की चीत्कार लगातार गूंज रही है। ललित दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था। लॉकडाउन के कारण वह गांव आया था। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि घटना के दिन ही आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। दर्ज केस में हत्या की सुसंगत धारा लागू कर दी गई है।