• November 20, 2025 7:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक की मौत के बाद सड़क पर आगजनी कर हंगामा, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 25, 2021

राज – 7903735887 

हिलसा थाना क्षेत्र के इंदौत गांव के पास मंगलवार को बाइक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने मौके पर आपदा के तहत मुआवजा की मांग करते हुए सड़क पर आगजनी कर, जाम लगा दिया। मृतक रामेश्वर ठाकुर का 35 वर्षीय पुत्र विजेंद्र ठाकुर है।

सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। करीब दो घंटा बाद मुआवजा मिलने पर हिलसा-बिहाशरीफ मार्ग से जाम हटा। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। युवक पैदल बाजार जा रहा था। उसी दौरान पीछे से तेज गति की पल्सर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर युवक की जान चली गई। घटना के बाद चालक, बिना नंबर की बाइक समेत फरार हो गया। हंगामा के दो घंटा बाद सीओ ने परिवार को चार लाख रुपया मुआवजा का चेक उपलब्ध कराया। इसके बाद जाम हटा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।