• November 20, 2025 7:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

ByReporter Pranay Raj

May 21, 2021

राज – 7903735887

सोहसराय थाना अंतर्गत शृंगाहरहाट मोहल्ले में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला शुक्रवार को सामने आया। मृतका अनूज तांती की पत्नी राधा देवी है। थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि महिला की जलकर मौत हुई। मायके के परिजनों ने पति समेत अन्य को आरोपित कर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।