• November 20, 2025 7:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – काहे का लॉकडाउन, डीजे की धुन पर नतर्कियों के ठुमके पर थिरक रहे बाराती…

ByReporter Pranay Raj

May 20, 2021

राज – 7903735887 

एक ओर बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा शादी समारोह में डीजे बजाने और बारात निकलने पर पूर्णतः प्रतिबंध है । बावजूद इसके नालंदा जिले के बिहारशरीफ अनुमंडल क्षेत्र के बिंद थाना इलाके के रामपुर गांव में डीजे के धुन पर बार बालाओं के ठुमके और बारातियों के थिरकने का मामला सामने आया। शादी समारोह के दौरान डीजे के धुन पर बार बालाओं के ठुमके पर लोग झूमते नजर आ रहे हैं। वो भी दिन के उजाले में।

इस दौरान न तो लोगो के चेहरे पर न मास्क दिखे ना ही 2 गज की दूरी । बाराती अपनी जान की परवाह किए बिना शादी समारोह में बज रही डीजे की धुन पर बार बालाओं की डांस देखने मे मशगूल थे। इधर रामपुर गांव में लॉक डाउन की उल्लंघन कर बार बालाओं के नाच की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस गांव पहुंचकर जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।