• November 20, 2025 5:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- डीएम को आईपैड तो डीईओ को मिला लैपटॉप….

ByReporter Pranay Raj

Feb 11, 2020

एजुकेशन रिपोर्टर ( 7903735887 )

वर्ष 2019-20 में मैट्रिक व इंटर परीक्षा का बेहतर संचालन लिए नालंदा के जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्मानित किया गया है | विभाग द्वारा डीएम योगेन्द्र सिंह को आईपैड और डीईओ मनोज कुमार को लैपटॉप देकर सम्मानित किया है। 3 दिसम्बर को मेघा दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा सम्मानित करने का घोषणा किया गया था। सोमवार को डीईओ ने पटना जाकर अपना सम्मान प्राप्त किया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त, बेहतर बारकोडिंग व निष्पक्ष कॉपी जाँच में अव्वल रहने के कारण सम्मानित किया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नालंदा समेत 10 जिले के डीएम और डीईओ को सम्मानित करने का घोषणा किया था।

किस किस जिला को मिला सम्मान 

सम्मानित होने वाले जिले में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बांका, मोतीहारी, दरभंगा व पूर्णिया  जिले के अधिकारियों द्वारा बेहतर कार्य किया गया का था। मेधा दिवस के मौके पर उप मुख्यमंत्री ने सबों को सम्मानित करते हुए डीईओ को लैपटॉप और डीएम को आइपैड देने का ऐलान किया था।