• November 20, 2025 7:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वैक्सीन पर उम्मीद , टीकाकरण के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़ ….

ByReporter Pranay Raj

May 9, 2021

राज – 7903735887 

कोरोनावायरस की रफ्तार को कम करने के लिए चौथा  चरण में 18 वर्ष से 44 साल वालों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है । टीकाकरण को लेकर नालन्दा के युवाओं ने भी खासा उत्साह देखा जा रहा है । निर्धारित अवधि के पूर्व ही टीकाकरण स्थल पर युवाओं की खासी भीड़ देखी गयी  । बिहार शरीफ सदर अस्पताल के तीन जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए है । जहाँ कोविन या आरोग्य सेतु ऐप से निबंधन कराए गए लोगों को पहला डोज दिया गया । इसके अलावा 45 से 60 वर्ष के लोगों को भी फर्स्ट और सेकंड डोज का टीका लगाया जा रहा है । जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राम मोहन सहाय ने बताया कि सेंटर पर वैक्सीन के लिए आने वाले युवाओं को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर आने को कहा गया है । ताकि सेंटर पर आए लोगों को सुरक्षात्मक उपाय के साथ टीका लगाने में किसी तरह की परेशानी ना हो । इस मौके पर टीका लेने के लिए केंद्र पर पहुंचे युवाओं ने कहा कि आज के दिन का हम लोगों को बेसब्री से इंतजार था ।18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को चाहिए कि बढ़-चढ़कर इस टीकाकरण में शामिल होकर वैश्विक महामारी को मात दे सकें ।

आंकड़े की नजर में वैक्सीनेशन :-

फ्रंटलाइन वर्कर्स :- 48
स्वास्थ्यकर्मी : -08
60 साल से अधिक वालों को : -595
45 साल से अधिक वाले : -509
18 से 44 साल वाले :- 3,920
टोटल : – 5,080