• November 20, 2025 7:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लॉकडाउन में बढ़ी सख्ती , मैरेज हॉल समेत 4 दुकान सील …..

ByReporter Pranay Raj

May 9, 2021

राज – 7903735887

लॉकडाउन में जरुरी सामानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। इसके बाद भी कई दुकानदार दुकान खोलकर सामानों की बिक्री कर रहे हैं। रविवार को अपर एसडीओ मुकुल पंकज मणि लॉकडाउन का जायजा लेने पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ। मैरेज हॉल समेत चार दुकानों को सील कर दिया गया है। अपर एसडीओ ने बताया कि गढ़पर स्थित शबनम काशीदाकारी एंड लेडिज टेलर्स, सोहसराय के राज बैग स्टोर, एमडी फुटवेयर और बीटू पैलेस एंड वैंक्वेट हॉल को सील कर दिया गया है। इनके संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गयी है। उन्होंने नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है।