• November 20, 2025 7:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – समाजसेवियों ने शहर में बांटे मास्क, घरों में सुरक्षित रहने का दिया संदेश ….

ByReporter Pranay Raj

May 7, 2021

राज -7903735887

बिहारशरीफ के भरावपर समेत अन्य व्यस्त चौक चौराहों पर समाजसेवियों के जत्था ने लोगों को मास्क बांटे। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए घरों में सुरक्षित रहने का संदेश दिया। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार तेज है। इसकी शृंख्ला को तोड़ने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की।

भराव पर चौक के पास सुबह में काफी लोग बिना मास्क के ही सब्जियों की खरीदारी कर रहे थे। सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था। सदस्यों ने इससे होने वाले नुकसान व खतरों के प्रति लोगों को आगाह किया। इतना ही नहीं मास्क निर्माण से जुड़ी रोटरी तथागत की सहेली सेंटर की बहनों व दीदियों का राजगीर के वीरायतन की तरफ से कपड़ा उपलब्ध कराए गए।

मॉर्निंग वाक (एमडब्ल्यू) टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि इस वक्त मास्क लगाना व अन्य सुरक्षा मानकों को पूरी तरह से पालन करना ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। हमारी लापरवाही खुद के साथ ही दूसरों के लिए खतरा बन सकती है। टीम की तरफ से शहर के चौक चौराहों पर ऐसे लोगों को मास्क दिया जाएगा। ताकि, कोरोना संक्रमण की शृंख्ला को तोड़ा जा सके।