• November 20, 2025 7:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पॉल्ट्री फॉर्म संचालक की धारदार हथियार से हत्या, मौके से मिला अहम साक्ष्य…

ByReporter Pranay Raj

May 7, 2021

आशीष – 7903735887 

नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में बीती रात बदमाशों ने व्यक्ति की तेज धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक संजू कुमार है। जो मुर्गी फार्म चलाते थे और रात में अपने घर से खाना खाने के बाद मुर्गी फार्म पर चले गए थे। जहां आज सुबह मुर्गी फार्म के बगल में तालाब से शव बरामद की गई है। मृतक के शरीर पर कई तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या करने का निशान पाया गया। इतना ही नहीं घटनास्थल पर से पुलिस ने एक टी शर्ट भी बरामद किया है। फिलहाल घटना का अंजाम किस कारण किया गया यह जांच के बाद ही स्प्ष्ट हो पायेगा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।