• November 20, 2025 6:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तेज आंधी में दीवार गिरने से महिला की मौत….

ByReporter Pranay Raj

May 3, 2021

सूरज – 7903735887 

नालंदा में सोमवार की शाम आई तेज आंधी में रेलिंग का दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव में घटी है ।मृतका की पहचान अधिवक्ता अरेंद्र पासवान की पत्नी कोमल कुमारी है । परिजनों ने बताया कि शाम में तेज आंधी तूफान आने पर वह छत पर से कपड़ा उतारने गई थी । वापस लौटने के दौरानअचानक सीढ़ी पर लगा रेलिंग का दीवार उन पर आ गिरा । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी हालत में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया । मगर कोरोना के कारण किसी ने प्राथमिक उपचार तक नहीं किया । इसके बाद वे लोग सदर अस्पताल लाए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया । परिजनों का आरोप है कि घायल होने के बाद उन्हें लेकर कई निजी क्लीनिक ले गए मगर किसी ने हाथ लगाना भी मुनासिब नहीं समझा | इलाज में देरी होने से मौत हो गयी । थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि रेलिंग की दीवार गिरने से महिला की मौत हुई है ।