• November 20, 2025 6:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नाईट कर्फ्यू में बार-बालाओं के डांस कराने पर नपे मुखिया जी, चार पर हुई एफआईआर ….

ByReporter Pranay Raj

Apr 29, 2021

राज – 7903735887 

कोरोना महामारी का रूप ले चुका है। सरकारें लोगों से भीड़ नहीं लगाने की अपील कर रही है। बावजूद लोग इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आमलोगों की कौन कहें, जनप्रतिनिधि भी गलती करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है चंडी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बिगहा गांव से। पूजा के बाद रातभर बार-बालाओं के ठुमके पर लोग झूमते रहें। ना तो किसी ने मास्क पहन रखा था ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और रामपुर पंचायत के मुखिया शिवकुमार उर्फ टेकन यादव समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर की गयी।

बताया जाता है कि लक्ष्मी बिगहा गांव में मुखिया ने बाबा बख्तौर की पूजा का आयोजन किया था। पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर जमकर नियमों की धज्जियां उड़ायी गयी। अश्लील गानों पर नर्तकियां जमकर ठुमके लगाती रही। रातभर लोग झूमते रहें। इस दौरान किसी ने कार्यक्रम का वीडिया बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गुरुवार को वीडियो वायरल होते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी। थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।