• November 20, 2025 6:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बीडीओ के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी को कोरोना ने लीला….

ByReporter Pranay Raj

Apr 25, 2021

राज – 7903735887 

वैश्विक महामारी कोरोना जिले में तेजी से पैर पसारते जा रहा है। इसके बाद भी कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार समेत 6 लोगों को कोरोना ने लील लिया। हालांकि कोविड से 3 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है | इसके अलावा 272 लोग संक्रमित हुए। इसके बाद भी नागरिक चेतने को तैयार नहीं हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई। पदाधिकारी की मौत पर जिले के वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। इसी तरह पूर्व में नूरसराय बीडीओ राहुल चंद्रा की जान भी कोरोना ने ली थी। कोरोना से हो रही लगातार मौत से बुद्धिजीवी दहशत में हैं। लोग नागरिकों से गाइडलाइन के पालन की अपील कर रहे हैं।