• November 20, 2025 6:47 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -जमुई से बारात आए युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Apr 23, 2021

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के सोराबीपर मोहल्ला में शुक्रवार की सुबह पेड़ के सहारे फंदे पर लटकी लाश मिलने हड़कंप मच गया। मौके पर दर्जनों लोग जमा हो गए। सूचना पाकर आई पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। घंटों बाद मृतक की पहचान, जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सांपो गांव निवासी प्रदीप यादव के 20 वर्षीय पुत्र रविश कुमार के रूप में हुई। युवक अपने गांव से गुरुवार को बाबा मणिराम अखाड़ा पर बारात आया था। जिसके बाद नहीं लौटा। परिवार उसकी तलाश कर रहा था।

इसी बीच उन्हें मौत की सूचना मिली। मृतक बिहाशरीफ में रहकर हायवा पर खलासी का काम करता था। परिजनों ने बताया कि घरेलू कलह से आहत हो युवक ने खुदकुशी कर ली।थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि मृतक के नाना ने खुदकुशी का केस दर्ज कराया है। घरेलू कलह से आहत हो युवक ने आत्महत्या की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।