• November 20, 2025 6:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बाजार समिति में नियत स्थान पर नहीं लगेगी सब्जी मंडी, जानें कहाँ मिलेगी सब्जियां…

ByReporter Pranay Raj

Apr 21, 2021

सूरज – 7903735887 

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद बाजार समिति में सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन हो रहा है। यहां सुबह में ग्राहकों की खासी भीड़ लगती है। जिस कारण कोरोना के संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा है। बाजार समिति में भीड़ नहीं लगे। इस कारण अब फुटकर विक्रेताओं को नियत स्थान से हटकर मंडी परिसर में उत्तर पश्चिम किनारे पर सब्जी मंडी लगेगी। बुधवार को बिहारशरीफ के बीडीओ राजीव रंजन , सीओ अरुण कुमार सिंह व थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बाजार समिति पहुंचकर किसानों ,आढ़तदारों और फुटकर विक्रेताओं से बातचीत के बाद इस जगह शिफ्ट करने पर निर्णय लिया गया।

हालांकि सब्जी विक्रेताओं ने नए स्थल के चयन पर शुरुआत में राजी नहीं हुए | उन्होनें बताया कि हम सरकार के गाइडलाइन का पालन करेगें मगर नए स्थल पर पेयजल न  शेड की व्यवस्था है न ही समतल जमीन है | ऐसे में कोई भी ग्राहक इधर नहीं आ पायेगा | इसके बाद जेसीबी बुलाकर जमीन को समतल किया गया | एसडीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि बाजार समिति सुबह में काफी भीड़ होती है। भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था। संक्रमण फैलने का भी खतरा बना था। सभी किसानों व आढ़तदारों से अपील की गयी है कि निर्धारित स्थान पर ही सब्जी क्रय-बिक्री का कारोबार करें।इस मौके पर रामप्रवेश प्रसाद  कुणाल कुमार ,श्याम सुन्दर शर्मा ,भूषण प्रसाद ,बीरेंद्र कुमार ,अमरदीप कुमार,अमरजीत कुमार , बौधु गोप ,दीपक कुमार मौजूद थे |