• November 20, 2025 6:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जिलेवासियों के लिए दुःखद , कोरोना ने नूरसराय बीडीओ को लीला …..

ByReporter Pranay Raj

Apr 17, 2021
न्यूज नालंदा टीम – 7903735887 

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में नालंदा जिले के नूरसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल चंद्रा की कोरोना से मौत हो गयी | मिली जानकारी के मुताबिक राहुल चंद्रा 2013 में BPSC 53 वीं बैच के पास आउट थे | पिछले एक सप्ताह से उनकी तबियत खराब चल रही थी |  जिसके बाद इलाज के उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था |  बताते चलें की उनकी पत्नी बैंक में अधिकारी हैं | वहीं पावापुरी वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान (विम्स) में शनिवार को मानपुर थाना क्षेत्र के नेबाजी बिगहा गांव निवासी 45 वर्षीया महिला कांति देवी की मौत हो गयी। जबकि हरनौत प्रखंड के रुपसपुर गांव का 55 वर्षीय अधेड़ कुकु सिंह की मौत पटना में हो गयी।  शनिवार को नूरसराय अस्पताल के एक डॉक्टर समेत जिला में 156 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं। हिलसा में सबसे अधिक 25 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिला में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 582 हो गयी है।