• November 20, 2025 6:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डीएम समेत और कितने हुए कोरोना संक्रमित, जानें आकड़ा ….

ByReporter Pranay Raj

Apr 16, 2021

राज – 7903735887 

नालंदा के डीएम समेत 73 लोग शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मिले। डीएम के पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से जांच की अपील की है। वहीं कलेक्ट्रेट व डीएम आवास को सेनेटाइज किया गया है। इतना ही नही, कलेक्ट्रेट परिसर में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। इसके साथ ही, जिला में एक्टिव रोगियों का आंकड़ा 520 पहुंच गया है।

नालंदा के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ राजेन्द्र कुमार राजेश ने बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है । गुरुवार को वे अपना कोविड टेस्ट कराया था । जिसके बाद शुक्रवार की दोपहर उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया । रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होनें अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी जांच कराने की बात कही  है ।