• November 20, 2025 6:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भीम आर्मी भारत एकता मिशन आजाद समाज द्वारा बाबा साहब की मनायी गयी जयंती ….

ByReporter Pranay Raj

Apr 14, 2021

आशीष – 7903735887 

भीम आर्मी भारत एकता मिशन आजाद समाज पार्टी  कार्यालय बिहारशरीफ में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भीम आर्मी के जिला मीडिया प्रभारी रौशन कुमार ने भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती की सभी देशवासियों को बधाई दिया और कहा कि अगर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी नहीं होते तो भारत में आज भी ऊंच-नीच का सामना करता पड़ता और दलित पिछड़ों को महिलाओं को समानता का अधिकार नहीं मिल पाता। जिसका पूरा श्रेय बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को जाता है | आज हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह भारत के संविधान के अनुसार कानूनी रूप से करते हैं जो कि बाबा साहब की देन है | वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि आज पूरे भारत में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई जा रही है जो कि बड़े ही गर्व की बात है | जिन्होंने भारत की संविधान बनाया और इस देश की संरचना की जिससे कि आज लोगों में समानता का व्यवहार आया है | इस मौके पर लक्ष्मण कुमार ,विपिन कुमार मौजूद थे ।