• November 20, 2025 6:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – धर्मपरायण महिला की मौत से शोक की लहर ….

ByReporter Pranay Raj

Mar 31, 2021

राज – 7903735887 

दीपनगर के महानंदपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजो शर्मा की 94 वर्षीय पत्नी सोना देवी का निधन 28 मार्च को हो गया । धर्मपरायण महिला अपने पीछे हंसता खेलता पूरा परिवार छोड़ गए हैं । परिवार में पुत्र पवन शर्मा रतन शर्मा, और श्रवण शर्मा, पोता कुणाल कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार ,सन्नी कुमार, विवेक कुमार के अलावे परिवार में कई सदस्य हैं। उनके अंतिम संस्कार में कई समाजसेवी शामिल हुए। राजगीर के जरादेवी मंदिर के समीप उनके बड़े पुत्र पवन शर्मा ने मुखाग्नि दिया ।