• November 20, 2025 5:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -मांगों को लेकर 17 से आंदोलन करेंगे टेट शिक्षक….

ByReporter Pranay Raj

Feb 8, 2020

हरनौत रिपोर्टर ( 9470237542 )

अन्य शिक्षक संघों के द्वारा टेट शिक्षकों के हितों की अनदेखी पर शनिवार को शिक्षकों ने गोनावां रोड रेल फाटक के निकट स्थानीय सभागार में बैठक की। तीन घंटे चली मैराथन बैठक में टेट शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई ने टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुमार अमिताभ के नेतृत्व में भरोसा दिखाया और उससे जुड़ने की घोषणा की। संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि मांगों को लेकर 17 फरवरी से होने वाले हड़ताल में साथ देंगे। टेट शिक्षकों ने प्रदेश स्तर के संगठन से जुड़ने की घोषण की। श्री प्रकाश ने कहा कि बीते समय में अन्य शिक्षक संगठनों ने हमें भीड़ के रुप में इस्तेमाल किया। हमारा पक्ष भी रखा जाता, तो ट्रेंड होने के बाद भी नियोजन के बाद प्रशिक्षित वेतन के लिये दो वर्ष के सेवाकाल की बाध्यता नहीं लगती। वहीं जिलाध्यक्ष श्री अमिताभ ने ‘ दो कदम साथ चलें, उनको खोजने आते हैं, युद्ध के मैदान में जाने से पहले, घाव से क्यों घबराते हैं?’ शायराना अंदाज में नए सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में संघ के राकेश कुमार, आलोक प्रियदर्शी, शंकर प्रसाद, प्रेमलता, जूली, श्वेता, विशाल, नागेंद्र, सुरेंद्र, बबलू, राजेश, नवीन कुमार, जितेंद्र, संजय, मनीष, संतोष कुमार, शाहीन जफर, संतोष, अंजनी सक्सेना, चंदन व अन्य मौजूद थे। नए लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।