• November 20, 2025 6:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डॉक्टर के मकान में सेक्स रैकेट का खुलासा, ग्राहकों की सूची में कई सफेदपोश…

ByReporter Pranay Raj

Mar 7, 2021

राज – 7903735887 

एसपी हरि प्रसाथ एस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला में छापेमारी कर डॉक्टर के मकान में सेक्स रैकेट का खुलासा किया। मौके से 4 सेक्स वर्करों को मुक्त कराते हुए पुलिस ने संचालक डॉ. उमेश कुमार सिंहा को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल संचालक डॉक्टर नहीं, कंपाउंडर है। मोहल्ले में प्रभाव जमाने के लिए उसने अपने घर के बाहर नेम बोर्ड में नाम के पहले डॉक्टर लिखा था।

वर्षों पहले संचालक के घर से एक अपहृत बच्चे की बरामदगी हुई थी। जिसका केस भी दर्ज है। पुलिस ने मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत संचालक के दो मंजिला मकान को सील कर दिया। बदमाश वर्षों से मोहल्ले में देह व्यापार की दुकान चला रहा था। मकान से सेक्स वर्धक दवाइयां, ग्राहकों के फोन नंबर की सूची समेत अन्य आपतिजनक सामान जब्त हुआ। सूत्रों की मानें तो ग्राहकों की सूची में कई सफेदपोश का मोबाइल नंबर है। संचालक के मकान में पांच दरवाजा था। जिस कारण छापेमारी की भनक पाकर कई ग्राहक फरार होने में सफल रहा।कार्रवाई सदर डीएसपी नेतृत्व में हुई। टीम में नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, महिला थानाध्यक्ष अनिता गुप्ता, डीआईयू के अधिकारी समेत अन्य कर्मी शामिल थे।

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि एसपी हरि प्रसाथ एस के आदेश पर अवैध धंधे पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। गुप्त सूचना पर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। मकान सील कर दिया गया है। संचालक के मकान से पूर्व में अपहृत बच्चे की बरामदगी हुई थी। जिसका केस दर्ज है।