• November 20, 2025 6:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जयंती पर याद किए गए संत शिरोमणि बाबा धर्मदास…

ByReporter Pranay Raj

Feb 27, 2021

राज – 7903735887 

दीपनगर के महानन्दपुर गांव शनिवार को संत शिरोमणि बाबा धर्मदास की जयंती समारोह बाबा धर्मदास पूजा समिति के अध्यक्ष अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई। जिसमें नालन्दा जिला के कई लोग उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष माननीयसियाशरण ठाकुर ने बताया कि बाबा धर्मदास जी श्री सदगुरु कबीर साहब के प्रमुख शिष्य थे। बाबा का जन्म संवत 1472 अर्थात 1416 ई. माघ पूर्णिमा को बांधवगढ़ में हुआ था। बाबा धर्मदास के बचपन का नाम जुड़ावन था।
इस अवसर पर अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालन्दा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, मिथलेश शर्मा, पवन शर्मा, रविरंजन कुमार, लक्ष्मण शर्मा, गोरख ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे।