• November 20, 2025 6:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मैराथन में शामिल युवाओं ने दिया सौहार्द का संदेश, विजेता को मिला…

ByReporter Pranay Raj

Feb 25, 2021

सूरज – 7903735887 

बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर नगर थानाध्यक्ष द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें जिले के करीब 600 युवा शामिल हुए। सुबह 6 बजे बिजवनपर से दौड़ की शुरुआत हुई। मैराथन में शामिल युवा 7 किलोमीटर की दूरी तय कर नकटपुरा स्थित पुलिस चेक पोस्ट पहुंचे।


प्रथम सुधीर कुमार, द्वितीय चंदन कुमार और तृतीय विजेता सुधांशु कुमार को एएसपी अजय कुमार, एसडीओ संजय सिंह, डीएसपी शिब्ली नोमानी और थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने साइकिल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा 20 अन्य प्रतिभागियों को घड़ी देकर हौसला बढ़ा गया। इस मौके पर दीपनगर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, सोहसराय थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।