• November 20, 2025 6:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – साइबर बदमाशों ने शिक्षक के खाते से निकाल ली…

ByReporter Pranay Raj

Feb 18, 2021

सूरज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के भैंसासुर निवासी शिक्षक के खाते से साइबर ठगों ने 50 हजार रुपए की अवैध तरीके से निकासी कर ली। ठगी यात्रा डॉट कॉम के नाम पर की गई। पीड़ित सतीश कुमार ने गुरुवार को केस का आवेदन थाने में दिया। शिक्षक ने बताया है कि वह नूरसराय प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत हैं। 15 फरवरी को उन्होंने यात्रा डॉट कॉम से मुम्बई से पटना के लिए इंडिगो एयरलाइंस का टिकट बुक कराया। टिकट पर नाम गलत होने के कारण दूसरा टिकट लेना पड़ा। इसके बाद यात्रा डॉट कॉम ने रुपया लौटाने के लिए बैंक डिटेल की मांग की। डिटेल देने के बाद उनके खाते से 50 हजार की निकासी किए जाने का मैसेज आया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।