• November 20, 2025 6:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डैफोडिल पब्लिक स्कूल, समेत इन शिक्षण संस्थानों में भी की गयी माँ शारदे की आराधना

ByReporter Pranay Raj

Feb 16, 2021

आशीष – 7903735887 

बिहारशरीफ के पालिका बाजार स्थित गौतम बुद्ध ज्ञान एकेडमी में भी विधालय के निदेशक आशुतोष कुमार ने माँ हंसवाहिनी की आराधन कर बच्चों में सद्बुद्धि की प्रार्थना किए | इसी तरह राणबीघा स्थित मोस्ट डिवाइन , श्रमकल्याण के समीप लाल क्लासेज, बड़ी पहाड़ी स्थित आर एस कॉन्वेंट में डॉ राकेश कुमार ,सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में निदेशक भेषनाथ प्रसाद,मंगलस्थान रोड स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में निदेशक डॉ रविचंद्र ने समेत कई शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों और छात्रों ने माँ विद्यादायिनी को याद किए | इसी प्रकार पालिका बाजार स्थित ड्रीम क्लासेज में निदेशक शशिभूषण कुमार ने छात्रों और शिक्षकों के साथ माँ शारदे की आराधन किए  |