• November 20, 2025 6:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कैरियर पब्लिक स्कूल:-अबीर गुलाल लगा मनाया वसंत पचमी

ByReporter Pranay Raj

Feb 16, 2021

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के कैरियर पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर बच्चों ने शिक्षकों के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बसंत के आगमन पर खुशियों का इजहार किया ।इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ई संदीप कुमार ने कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा मेधावी बच्चों के बारे में सोचती है और आज इस पावन मौके पर भी ख्याल रखा गया है ताकि विद्यालय से ऐसे बच्चे निराश होकर न लौटे । साथ ही उन्होंने बताया कि आज माँ शारदे के पूजनोत्सव के मौके पर हम माँ से कामना करते है कि उन्हें इसी तरह सद्बुद्धि दे कि वे जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके ।  इस मौके पर विद्यालय की उप प्राचार्य अनुप्रिया भारती, सुभाष चंद्र पांडेय,मनीष कुमार सक्सेना,राम कुमार शर्मा,अनिमा कुमारी, शुष्मिता शारदा, रिंकू कुमार,मुस्कान मानषी सिंह मौजूद थे ।