• November 20, 2025 6:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दारोगा ने पूरा किया प्रेमिका को दिया वादा, मंदिर में यूँ रचायी शादी 

ByReporter Pranay Raj

Jan 18, 2021

राज – 7903735887 

अस्थावां थाना में तैनात पीएसआई मुरली मनोहर आजाद ने बिन बैंड बाजे के बाबा मणिराम अखाड़ा मंदिर में अंतरजातीय विवाह रचाई। पीएसआई बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी फ्रीडम फाइटर चंद्रशेखर आजाद के पुत्र हैं। शादी के मौके पर दुल्हन के रिश्तेदार भी मौजूद थे। करीब दस सालों से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उन्होंने नौकरी के बाद शादी रचाने के वायदे को निभाया।
पीएसआई ने बताया कि वर्तमान में कोर्ट में वह प्रशिक्षण ले रहे हैं। कॉलेज के समय करीब 10 सालों से उनका प्रेम-प्रसंग समस्तीपुर निवासी प्रतिभा से चल रहा था। उन्होंने नौकरी के बाद शादी का वायदा किया था। पीएसआई बनने के बाद उन्होंने वायदे को पूरा किया।